राजनांदगांव

बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवसायियों को दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर। नगर निगम सीमाक्षेत्र स्थित शहर के व्यस्तम मार्गों में अधिकतर दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के बाहर समान रखने तथा दुकान संचालन करते है। जिससे यातायात बाधित होती है। उक्त क्षेत्र से दुकानों के अतिक्रमण हटाने एवं जब्ती की कार्रवाई करने निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर उपायुक्त मोबिन अली ने टीम का गठन किया है। टीम के प्रभारी अधिकारी राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल को बनाया गया है एवं प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम तथा अन्य कर्मियों को सहायक का दायित्व सौंपा गया है। गठित टीम शहर के व्यस्तम मार्गों के दुकानदारों को अपना सामान दुकान के अंदर रखने समझाईस देंगे अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। टीम के सदस्य बुधवार को पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्ग गुडाखू लाइन में पैदल भ्रमण कर दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं समान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि शहर के व्यस्तम मार्गों सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, सदर लाइन, गुडाखू लाइन, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, जूनीहटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गों के दुकानदारों द्वारा समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं आवगमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर निगम में टीम गठित की गई। जिसके परिपालन में टीम द्वारा गुड़ाखू लाइन में भ्रमण कर समान दुकान के अंदर रखने समझाईश दी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के व्यस्तम मार्गो के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक़ पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपड़ा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है। जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा दुकान में भी खरीददार पार्किंग के अभाव एवं खड़े होने की जगह नहीं होने पर उक्त दुकान में खदीददारी करने नहीं जाते। जिससे दुकानदारों को भी नुकसान होता है। इन्हीं बातों को निगम की टीम व्यापारियों को उनके दुकान में जाकर दुर्घटना रोकने एवं शहर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने व्यापारियों से अपील की है।
इस अवसर पर दिलीप मरकाम, अनुप पाण्डे, हितेश ठाकुर, अभिजीत हरिहारनो, चिराग मेश्राम, अनुराग श्रीवास्तव मिलीन रेड्डी, अजय मेश्राम सहित निगम व पुलिस का अमला उपस्थित था।