राजनांदगांव
.jpg)
वेसलियन स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर। शहर के प्रतिष्ठित वेसलियन हिन्दू माध्यम स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम का भी महत्व है। उन्होंने सभी गतिविधियों की महत्ता पर जोर देते कहा कि वेसलियन स्कूल की उपलब्धियां शिक्षा के क्षेत्र में कारगर है।
समारोह को संबोधित करते सहायक संचालक शिक्षा विभाग के आदित्य खरे ने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब में शाला की सक्रियता उत्कृष्ट है। उन्होंने जानकारी दी कि पूरे जिले में मात्र दो निजी विद्यालयों में ही अटल टिंकरिंग लैब स्थापित है। उनमें से एक वेसलियन हिन्दी माध्यम शाला है।
संस्था प्राचार्य संजय गार्डिन ने शाला प्रतिवेदन पालकों के समक्ष रखा तथा अपने शालेय की उपलब्धियों की सूची उपस्थित अतिथियों से साझा की। वहीं शाला के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी के बोध को महसूस किया। शाला से लोगों की आशाओं का उल्लेख करते प्राचार्य ने बताया कि कवर्धा के कुछ पालकों ने अच्छी शिक्षा के लिए अपने बच्चों का प्रवेश हमारी शाला में करवाया है तथा उनके रहने के लिए किराये का मकान लिया हुआ है। पालकों द्वारा ऐसी अपेक्षाओं से प्राचार्य द्वारा अतिरिक्त जिम्मेदारी के एहसास की भावना का अनुभव होना बताया गया।
पालकों की उपस्थिति में समस्त शैक्षणिक एवं शैक्षणिकेत्तर उपलब्धियों पर विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र अतिथियों दवारा प्रदाय किए गए। वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पालकों को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने प्रधानाध्यपिका द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ व्याख्याता रमन कुमार, एम. मैथ्यू, उमेश साहू, नीलू चावड़ा, नागेश सोनी व हेमंत साहू तथा शाला के शिक्षक व स्टॉफ ने सहयोग दिया।