राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज में घायलों का चल रहा उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। डोंगरगांव क्षेत्र के बडग़ांव चारभांठा में ट्रेक्टर की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार तीन युवक जख्मी हो गए। यह घटना 17 दिसंबर दोपहर की है। घायलों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कबीर मठ के रहने वाले नरसिंग साहू अपने दो साथियों राजेश और चुम्मन के संग मजदूर छोडऩे के लिए बाजार चारभांठा मोटर साइकिल से जा रहा था। उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर ने गुंडरदेही के पास जोरदार मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। तेज गति में होने के कारण चालक टे्रक्टर को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसके चलते तीनों मोटर साइकिल सहित गिर गए। हादसे में तीनों बुरी तरह से जख्मी हुए। डायल-112 की मदद से घायलों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।