राजनांदगांव

विस अध्यक्ष रमन से भाजपा पार्षद दल ने की भेंट
20-Dec-2023 3:23 PM
विस अध्यक्ष रमन से भाजपा पार्षद दल ने की भेंट

नए दायित्व के लिए निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव के भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। राजनांदगांव विधानसभा से चौथी बार ऐतिहासिक मतों से निर्वाचित हुए डॉ. रमन सिंह इस बार विधानसभा अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इस पद के लिए वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा पार्षदों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते उनसे क्षेत्र के विकास के संदर्भ में चर्चा की। 

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने इस मुलाकात को लेकर बताया कि डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव का गौरव हैं। 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद वे अब विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्र के विकास सहित और मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने पार्षद दल को चुनाव अभियान में उनकी सहभागिता के लिए सराहा और आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की भी बात कही।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के साथ शरद सिन्हा, अरुण देवांगन, कमलेश बंधे, रानू राजेश जैन, आशीष डोंगरे, राजेश यादव, अशोक निर्मलकर, राजू वर्मा, जीवन चतुर्वेदी, वेंकटेश राव, प्रशांत हाथीबेड़ व अन्य मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट