राजनांदगांव

मोडिफाई साईलेंसर बाइक चालक पर 5 हजार चालान
19-Dec-2023 3:10 PM
मोडिफाई साईलेंसर बाइक चालक पर 5 हजार चालान

 स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/खैरागढ़, 19 दिसंबर।
कानफाडू और पटाखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साईलेंसर वाले बाइक चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। केसीजी पुलिस ने एसपी के निर्देशन पर एक बाइक चालक के विरूद्ध साइलेंसर फटे आवाज पर चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने सडक़ों पर स्टंटबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। पुलिस ने फटे साईलेंसर या स्टंटबाजी करने वाले वाहनों का नंबर नोट कर कंट्रोल रूम खैरागढ़ को सूचित करने की अपील की है। 

मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़ेभर से केसीजी जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने सभी थानों को अलर्ट जारी कर लगातर प्वाइंट लगाकर नियम विरूद्ध वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर शहर में कानफाडू और पटज्ञखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साईलेंसर वाले बाइक चालक विजय कुमार (22) के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा180 क (4) के तहत 5000 रुपए वसूल कर चालानी कार्रवाई किया गया। साथ ही फटी आवाज वाला साईलेंसर निकलवाकर ओरिजिनल कंपनी का साइलेंसर लगवाया गया। 
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आम जनता से ऐसे वाहन जिसका हॉर्न तेज आवाज या कानफाडू और  पटाखे जैसे तेज आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर  या स्टंट करने वाले वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर या फोटो खींचकर कंट्रोल रूम खैरागढ़ मोबाइल नंबर 9479247401 में सूचित करने अपील की।
 


अन्य पोस्ट