राजनांदगांव

कबड्डी स्पर्धा में भुरसाटोला ने मारी बाजी
19-Dec-2023 3:00 PM
कबड्डी स्पर्धा में भुरसाटोला ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बोरतलाव थाना में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू के मार्गदर्शन 18 दिसंबर को  अति नक्सल संवेदनशील थाना बोरतलाव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान भुरसाटोला, द्वितीय पीटेपानी, तृतीय सोरीटोला, चतुर्थ अंडी रही। विजेता टीम को शील्ड व नगद पुरस्कार दिया गया।

आयोजन के दौरान  ग्राम बोरतलाव,  सोरीटोला,  कौहापानी, पनियाजोव, भेलवाटोला, दमऊदहरा,  बरनाराकला, भूरसाटोला,  पीटेपानी,  डुमरटोला,  अंडी,  मांगीखुटा,  बागरेकसा,  ठाकुरटोला,  पिपरखारकला, कोटनापानी,  गांधीनगर के कबड्डी खिलाडिय़ों को आवश्यक जर्सी व सामग्रियों का वितरण किया गया।  साथ ही उपस्थित ग्रामीणों व खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गई। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीण व कबड्डी खिलाड़ी शामिल हुए। 

कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम, रक्षित निरीक्षक अरविन्द साहू, असिस्टेंट कमाडेंट आईटीबीपी विजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ व आईटीबीपी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट