राजनांदगांव

मसीही समाज के अनुयायी होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर मसीही समुदाय की ओर से कल 20 दिसंबर को मसीह समाज द्वारा भव्य क्रिसमस रैली एवं झांकी का आयोजन किया गया है। उक्त रैली शांतिपूर्ण एवं सद्भावनापूर्वक निकाली जाएगी। यह रैली वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड राजनांदगांव प्रांगण से संध्या 6.30 बजे प्रारंभ होगी, जो शहर के मुख्य मार्ग कामठी लाइन, भारत माता चौक, बसंतपुर थाना, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, पोस्ट ऑफिस चौक होते चर्च कैम्पस प्रांगण में समाप्त होगी।
मसीही समाज के अध्यक्ष डॉ. सुमन लाल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न चर्च के पुरोहितों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर प्रवचन दिया जाएगा। साथ ही इस रैली में मसीही गीत गाए जाएंगे। जिसमें वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड, मसीही मंदिर गौरीनगर, मसीह आराधनालय, सेन्ट जॉन द वैप्टीस चर्च, मेनोनाईट चर्च, मारथोमा चर्च, सिरियन आरर्थोडॉक्स चर्च, न्यु अपोस्टिलिक चर्च, एसेम्बली ऑफ गॉड, चर्च ऑफ गॉड, इंडियन फूल गॉसपल मिशन, मसीही ग्रामीण कलिसिया, रहबोत किश्चियन असेम्बली, किश्चियन असेम्बली, आईसीएम, गिडियन इन्टर नेशनल राजनांदगांव, वेसलियन चर्च स्कूल परिसर,इंडियन पेन्टीकॉस्टल चर्च एवं आशानगर से मसीही समाज के अनुयायी शामिल होंगे।