राजनांदगांव

नवनिर्वाचित विधायक रमन से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने पुराना अस्पताल मार्ग में लगभग 40-50 साल से अस्थाई रूप से दुकान संचालन करने वाले फुटकर व्यवसायियों के लिए स्थाई दुकान की मांग नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह से राजनांदगांव प्रवास के दौरान की।
महामंत्री श्री सूर्यवंशी ने बताया कि फुटकर व्यवसायियों द्वारा हर माह निगम को 300 रुपए किराया भी जमा किया जाता है। पूर्व के अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में स्व. अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्रितत्व कार्यकाल में उसी स्थान पर निगम द्वारा स्थाई गुमटी भी प्रदान किया गया था, जो अब जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। दुकानदारों ने विधायक को बताया कि वर्षों से समय-समय पर उक्त स्थान पर स्थाई दुकान की मांग की गई, परन्तु उनकी मांग को अनसुना किया गया। इस पर विधायक डॉ. सिंह ने त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान चंद्रभान टाडेकर, हितेश सेन, नरेंद्र रेड्डी, किशन यदु, छबिलाल यादव, जयसिंग कुमरे, विशाल यादव, छोटू यदु, संजय यादव सहित अन्य फुटकर व्यवसायी शामिल थे। उक्त जानकारी कमलेश यादव ने दी।