राजनांदगांव

मौत के अगले दिन मृतक के फेसबुक एकाउंट से हुआ था पोस्ट, पुलिस ने मांगी फेसबुक से जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। ठेलकाडीह के मोबाइल टावर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले भूपेश देवांगन प्रकरण की जांच कर रही पुलिस को कुछ नई जानकारियां मिली है। पुलिस ने इस आधार पर नए साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। अब तक यह मामला अनसुलझा हुआ है। नई जानकारी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि खुदकुशी करने वाले देवांगन के फेसबुक एकाउंट से मौत के अगले दिन भी पोस्ट किया गया था। पुलिस इसे एक अहम आधार बताकर आगे जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व शहर के तुलसीपुर निवासी भूपेश देवांगन ने ठेलकाडीह स्थित मोबाइल टावर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें लेबर कॉलोनी के रहने वाले पिंटा खान और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्र था।
ठेलकाडीह पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो पता चला कि मृतक का एक युवती से मोबाइल के जरिये संपर्क रहा। वहीं पिंटा खान और उसकी पत्नी पर लगे आरोपों की भी पुलिस अब तक जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि मृतक शादीशुदा था। पिछले दिनों पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान भी लिया है। जिसमें एक युवती पर संगीन आरोप लगाया गया है। इस बीच पुलिस मृतक के फेसबुक एकाउंट की भी पड़ताल कर रही है। जिसमें एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मृतक के मौत के अगले दिन भी फेसबुक एकाउंट से खुदकुशी संंबंधी संदेश पोस्ट किया गया है। इसी आधार पर पुलिस ने फेसबुक से विस्तृत जानकारी मांगी है।
सूत्रों का कहना है कि यह मामला नया मोड ले चुका है। फेसबुक से विस्तृत जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने पिंटा खान और उसकी पत्नी पर लगे आरोपों और परिचित युवती को भी जांच के दायरे में रखा है। जल्द ही पूरे मामले की असलियत सामने आ जाएगी।