राजनांदगांव

खैरागढ़-डोंगरगढ़ मार्ग पर हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। खैरागढ़ जिले में तीन दिन पहले खैरागढ़-डोंगरगढ़ मार्ग पर एक सडक़ हादसे में राजस्थान के रहने वाले एक ठेकेदार की मौत गई, वहीं हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को एक बोलेरो में सवार कांट्रेक्टर राजू राम एक ट्रैक्टर का सामान लेने के लिए खैरागढ़ की ओर जा रहा था। रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच टोलागांव के नजदीक एक अज्ञात सफेद रंग की कार ने तेज व लापरवाही से कट मारी और दुर्घटना से बचने के प्रयास से बोलेरो पुलिया में जा गिरी।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब टोलगांव और चिचोला के बीच बहने वाले नाले के पुल में गलत साईड में आ रही कार ने कट मारी। उस दौरान गाड़ी को चला रहे राजू राम ने टक्कर को बचाने का प्रयास किया, जिससे गाड़ी नाले में गिर गई। इस हादसे में राजू राम की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा बाबूराम बेहोश हो गया।
एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां राजस्थान जोधपुर के रहने वाले ठेकेदार राजू राम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
ठेलकाडीह थाना प्रभारी आलोक साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।