राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। बकरा-बकरी की चोरी करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग-भिलाई से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर नाका निवासी 59 वर्षीय भगोलीराम यादव ने 19 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 अगस्त की रात्रि में उसके घर कोठा में रखे 22 बकरा -बकरी कीमती करीबन 47 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर 22 बकरा-बकरी की चोरी करने वाले आरोपी राजू राव (50) व दुर्विजय यादव (22)जो घटना दिनांक से दुर्ग-भिलाई में लुक छिप कर रह रहा था, उसका पता कर खुर्सीपार भिलाई जाकर उसके निवास स्थान का घेराबंदी कर पकडक़र थाना लाकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को ग्राम मानपुर नाका के प्रार्थी के घर कोठा से उसके 22 बकरा-बकरी को चोरी कर दुर्ग भिलाई में ले जाकर बिक्री कर देना बताए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।