राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत छत्तीसगढ़ में 16 दिसंबर को हुआ। इसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में भी आरंभ किया गया।
इसी क्रम में जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे पूर्व विधायक कोमल जंघेल द्वारा शुभारंभ किया गया। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से निर्धारित पंचायत मुख्यालयों में प्रचार वेन पहुंचेगा। जिसमें स्क्रीन के मध्यम से कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोमल जंघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को रहने के लिए आवास, घर-घर में पीने की पानी, उज्जवला गैस, स्वस्थ लाभ के लिए आयुष्मान भारत, स्वक्छ भारत जैसे अनेक योजना देश मे प्रारंभ कर देश को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है। कार्यकम में अध्यक्षता प्रेमनारायण चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में सीईओ, बीईओ, सरपंच व अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल थे।