राजनांदगांव
.jpg)
आश्रम में राम-जानकी विवाह संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। श्री मिथिलाधाम गणेश हनुमान मंदिर मोनी बाबा आश्रम में विवाह पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम को गोधूली बेला में अयोध्या धाम दल्लीराजहरा से रामजी की बारात श्री वैदेही शरण महाराज के नेतृत्व में राजनांदगांव मिथिलाधाम में पहुंची। बारात का स्वागत मिथिलाधामवासी फूलों की वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ किया। तत्पश्चात राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के रूप में छोटे-छोटे बच्चे जो दूल्हा रूप में सजे हुए थे, उनके साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए बारात निकला गया। बारात में भक्तजन महिला, पुरुष एवं बच्चे डीजे और बैंड की थाप पर थिरकते शहर भ्रमण किया।
शहरवासियों ने जगह-जगह बारात का स्वागत पुष्प माला एवं मिष्ठान वितरण कर किया। राजू गुप्ता ने बच्चों को आइस्क्रीम का वितरण किया। बारात मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाइन, भारत माता चौक, कामठी लाइन होते हुए जूनीहटरी, जयस्तंभ चौक से मिथिलाधाम गणेश मंदिर पहुंची। यहां विवाह की रस्म की गई। रात में मिथिला के विधि-विधान द्वारा विवाह संपन्न किया गया। राजा जनक एवं रानी सुनैना के रूप में वीरेंद्र झा एवं बीना झा ने कन्यादान किया। रात में दरभंगा कोर्थू से मैथली लोक गायक जगन्नाथ झा भगिना द्वारा श्रीराम-जानकी विवाह से संबंधित बहुत से भजन गाकर विवाह कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। भक्तजन एवं बाराती भोजन पश्चात कार्यक्रम का आनंद उठाया। राजनांदगांव की जनता का आभार मंदिर समिति के सदस्यों ने किया।