राजनांदगांव
रामजी की बारात पहुंचेगी मिथिलाधाम मंदिर
17-Dec-2023 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 दिसंबर। श्री गणेश हनुमान मंदिर मिथिला धाम में अगहन शुक्ल पंचमी को श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अयोध्याधाम दल्लीराजहरा श्रीराम मंदिर से रामजी की बारात राजनांदगांव श्री मिथिलाधाम पधारेगी। राजनांदगांव मिथिला समाज के समस्त भक्तजन बारात का स्वागत करेंगे। उसके पश्चात रामजी की बारात नगर भ्रमण करते मिथिलाधाम मंदिर पहुंचेगी एवं रात में श्रीराम-जानकी विवाह के रसम पूर्ण किया जाएगा। उसके पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी देते मंदिर समिति के पंचाननन महाराज महंत जी एवं संस्था के संयोजक अशोक चौधरी ने धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। श्री जानकी की कन्यादान इस वर्ष शांतिनगर निवासी विरेन्द्र झा एवं बीना झा द्वारा किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे