राजनांदगांव

सगाई समारोह से लौटते युवक की सडक़ हादसे में मौत
17-Dec-2023 3:17 PM
सगाई समारोह से लौटते युवक की सडक़ हादसे में मौत

मोहारा पुलिस चौकी के रूवातला का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के रूवातला में हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की  मौत हो गई। तेज रफ्तार में बाइक चला रहा युवक अचानक गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक लालबाग थाना क्षेत्र गातापार के रहने वाला 35 वर्षीय बहुरित गोड शुक्रवार को एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए खैरबना गांव गया हुआ था। रात को वापसी के दौरान वह जैसे ही रूवातला के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल समेत वह गिर गया। तेज रफ्तार होने के कारण मोटर साइकिल पेड़ से जा टकरा गई। जिसमें बहुरित गोड की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट