राजनांदगांव

112 की मदद से घायल छात्र पहुंचा अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर। शहर के बसंतपुर स्कूल के दो छात्र शनिवार को आपस में भिड़ गए। आपसी मारपीट में एक छात्र बुरी तरह से जख्मी हुआ है। डायल-112 की मदद से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं दूसरे छात्र के चेहरे में भी खरोंचे आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर स्कूल के कक्षा 6वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रहे मोहारा और सिंगदई के रहने वाले दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में लडऩे लगे। एक छात्र ने सिर पर वार कर दूसरे छात्र को लहूलुहान कर दिया।
आपसी मारपीट में घायल छात्र ने भी लड़ रहे छात्र के चेहरे को खरोच दिया। बताया जा रहा है कि घटना कल सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच है। जोगी नगर बस्ती में घर लौटने के दौरान दोनों छात्र ने विवाद शुरू होते ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। स्कूल के शिक्षकों को घटना की जानकारी मिल गई है। शिक्षकों ने परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है।