राजनांदगांव

दो आरोपी फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। आज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ दाखिल एक मरीज के रिश्तेदार के हाथ से मोबाइल छीनकर भागता एक नाबालिग सुरक्षा गार्डों के हत्थे चढ़ गया।
शनिवार सुबह रोज की तरह नाश्ता करने बाहर निकल रहे एक मरीज के परिजन के हाथ से मोबाइल झपटने की घटना हुई। वारदात में शामिल अन्य दो नाबालिग मौके से फरार हो गए। गार्डों के हत्थे चढ़े नाबालिग को लालबाग पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले 3 नाबालिग युवक मोटर साइकिल से मेडिकल कॉलेज पहुंचे। तीनों नाबालिग ओपीड़ी कक्ष के सामने चहल-कदमी कर रहे थे। उस दौरान एक मरीज का रिश्तेदार नाश्ता करने के लिए बाहर निकल रहा था।
मौका देखकर एक नाबालिग मोबाइल छीनकर भागने लगा। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि योजनाबद्ध वारदात को अंजाम देने के लिए तीन नाबालिग अस्पताल के अंदर मौजूद थे। साथी के सपड़ाए जाने के बाद अन्य दो फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल चोरी की शिकायत सामने आ रही थी। अलसुबह नाबालिग गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस नाबालिग से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटा रही है।