राजनांदगांव

फाइनल मैच में कॉर्पोरेट क्लासिक विजेता
16-Dec-2023 2:05 PM
फाइनल मैच में कॉर्पोरेट क्लासिक विजेता

‘आईबी प्रीमियर लीग 2.0’ का शानदार समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
देश के पोल्ट्री प्रोटीन लीडर में से एक आईबी ग्रुप अपने कर्मचारियों के लिए नित नए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में आईबी ग्रुप  ने 9 दिसंबर से राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में आईबी प्रीमियर लीग 2.0 की शुरूआत की। 

इस टूर्नामेंट में देश के छह जोन से आईबी के कई कर्मचारी शामिल हुए। नौ दिसंबर को महिला कर्मचारियों के लिए ‘वीमेन स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महिला कर्मचारियों ने बैडमिंटन, खो-खो, डॉग एंड द बोन, टग ऑफ वॉर और रिले रेस जैसे खेलों में भाग लिया। वहीं 10 दिसंबर को पुरूष बैडमिंटन का आयोजन किया गया। इन खेलों के बाद 12 दिसंबर से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट ‘एबिस कप’ की शुरूआत  हुई। 

इस क्रिकेट सीरिज में जोन वाईज छह टीमों (नॉर्थ नवाब, ईस्ट एम्पायर, वेस्ट वॉरियर, साउथ सुप्रीम, सेंट्रल कमांडर्स और कॉर्पोरेट क्लासिक) ने हिस्सा लिया।  चार दिन चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉर्पोरेट क्लासिक और साउथ सुप्रीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते फाइनल  के लिए जगह बनाई और 15 दिसंबर को हुए फाइनल मैच में कॉर्पोरेट क्लासिक ने बेहतरीन खेल दिखाते एबिस कप की विजेता बनी। 

आईबीपीएल 2.0 का समापन 15 दिसंबर को हुआ। जिसमें आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, एचआर डायरेक्टर तनाज अजीज  एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। 
इसी दिन वीमेन स्पोट्र्स डे, पुरूष  बैडमिंटन और एबिस कप के सभी खिलाडिय़ों और विजेताओं को नगद पुरस्कार, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दर्शकों और आईबीजिएंस की उपस्थिति ने आईबीपीएल 2.0 को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

 


अन्य पोस्ट