राजनांदगांव

एक रात में दो आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी,
16-Dec-2023 12:51 PM
एक रात में दो आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी,

 छुईखदान के महराटोला-लक्ष्मणपुर का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। छुईखदान से सटे महराटोला और लक्ष्मणपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में चोरों ने एक ही रात में सामानों को पार कर दिया, जिसमें एक कलर टीवी भी शामिल है। 14-15 दिसंबर की दरम्यानी रात को दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों से हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक महराटोला आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता चंद्रकला मानिकपुरी 15 दिसंबर की सुबह जब केंद्र में पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा नजर आया। अंदर दाखिल होने पर दीवार में लगा 23 हजार कीमत की टीवी गायब थी। वहीं दरी और अन्य सामान भी चोर अपने साथ ले गए। इधर लक्ष्मणपुर आंगनबाड़ी केंद्र में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस केंद्र से अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर, दो नग दरी और अन्य सामान की चोरी हुई।

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा मंडावी ने थाने में 5 हजार 600 रुपए के सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक ही रात में दोनों केंद्रों में बच्चों के लिए उपलब्ध सामानों की चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट