राजनांदगांव
चक्काजाम करने पर दर्जनभर पर मामला दर्ज
16-Dec-2023 12:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सडक़ हादसे के बाद प्रदर्शन करना पड़ा भारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। दो दिन पहले अर्जुनी में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत से उद्वेलित होकर चक्काजाम करने पर दर्जनभर लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अज्ञात लोगों पर पुलिस ने यातायात बाधित करने और शांति भंग करने के तहत कार्रवाई की है।
गुरुवार दोपहर को एक युवक की हादसे में जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि युवक को रौंदने वाले अज्ञात ट्रक की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। हादसे के बाद करीब 5 से 6 घंटे स्टेट हाईवे को बाधित किया गया था। चक्काजाम करने से दोनों ओर यातायात ठप हो गया था।
अफसरों की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन पुलिस ने यातायात में रूकावट पैदा करने के तहत अज्ञात 12 से 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे