राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। कारीगरों और शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने व उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान करने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई है। योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है, जिन्हें कम ब्याज दर पर सहायता प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की है। जिसका प्रमुख उद्देश कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हेें सभी लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाना है। विश्वकर्माओं के उपलब्ध कौशल उन्नयन कार्यक्रम को जोडक़र उनका कौशल विकास करना है। विश्वकर्माओं को उनकी योग्यता, क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने आधुनिक औजार टूलकिट प्रदान करना है तथा संपर्शिक मुक्त ऋण प्रदान करना और उन्नति के लिए उन्हें विभिन्न बाजारों से जोडऩा है।
योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्ट्रेड परिसर संयुक्त भवन हॉल नम्बर 01 राजनांदगांव में संपर्क कर सकते हैं।