राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष चंदन रूचंदानी की सुपुत्री सोनालिका रुचंदानी के निवास पहुंचकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने उनको यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में चयनित होने पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस सफलता के माध्यम से सोनालिका ने राजनांदगांव को गौरवान्वित किया है। जीवन में आगे भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त कर प्रदेश और देश का भी मान बढ़ाएंगी और इस सफलता से शहर के दूसरे छात्र भी प्रेरणा लेंगे।
इस अवसर पर मन्नूमल मोटलानी, संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, अकरम कुरैशी, राजा मखीजा, हरीश मोटलानी, दौलत रामचंदानी, प्रेम रुचंदानी, चेतन ललवानी, गुरुमुखदास वादवा, संजय बहादुर सिंह, चंदन रूचंदनी, पवन रूचंदानी, आकाश चोपड़ा, संजय तेजवानी, लाल यादव, गोल्डी भदौरिया, मुकेश आहूजा, किशोर खत्री, प्रेम रूचंदानी सहित सोनालिका की माता वंदना रुचंदानी उपस्थित थी।