राजनांदगांव

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निर्माणाधीन आवास गृह का किया निरीक्षण
15-Dec-2023 3:21 PM
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निर्माणाधीन आवास गृह का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार ने न्यायिक कर्मचारियों के लिए पेंड्री में बनाए जा रहे निर्माणाधीन 81 आवास गृह निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

उन्होंने निर्माण स्थल पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा उप-अभियंता से निर्माणाधीन आवास गृह निर्माण के संबंध में जानकारी ली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखते निर्धारित मानक के अनुरूप एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान विशेष न्यायाधीश  थॉमस एक्का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) अभिषेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश साहू, कोर्ट मैनेजर  अजय सोनी, प्रशासनिक अधिकारी सुदीप कुमार नाग, न्यायालय उपाधीक्षक राजेश पाण्डेय तथा सहायक लेखापाल महेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट