राजनांदगांव

गुरूघासीदास बाबा की जयंती पर 17 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
14-Dec-2023 4:33 PM
गुरूघासीदास बाबा की जयंती पर  17 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
जिला सतनामी सेवा समिति पं.क्र. 5041 राजनांदगांव द्वारा 17 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरूघासीदास की 267वीं जयंती पर जिला स्तरीय शोभायात्रा में विशाल झांकी, पंथी नृत्य अखाड़ा एवं आकर्षक आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण होगा।

जिला सतनामी सेवा समिति पं.क्र. 5041 के अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलारी, कोषाध्यक्ष प्रो. जीपी रात्रे ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत दिनों के सामाजिक बैठक में समाज के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी गई है। शोभायात्रा 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से सतनाम भवन जीई रोड से सतनामी समाज के सत्य के प्रतीक सात श्वेत ध्वजाधारी के अगुवाई में प्रारंभ होगा। सतनाम भवन से जीई रोड होते हुए महावीर चौक, इमाम चौक, गायत्री मंदिर चौक, दिल्ली दरवाजा से कामठी लाईन होते हुए भारत माता चौक आएगी। 

भारत माता चौक से सदर बाजार, बसंतपुर थाना चौक होते हुए कुंआ चौक, नंदई सतनाम मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। नंदई चौक से इंदिरानगर होते हुए बांसपाई पारा, दुर्गा चौक, गांधी चौक होते हुए मानव मंदिर चौक से गुरूद्धारा चौक होते जीई रोड सतनाम भवन पहुंचेगी। इस आयोजन हेतु व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है। सामाजिक बैठक में समाज के गणमान्य पदाधिकारी, वरिष्ठ गणमान्य महिला वर्ग के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, साधुसंत के प्रमुख लोग उपस्थित थे। 17 दिसंबर संध्या 4 बजे से राजनांदगांव ब्लॉक का पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी जिला सतनामी सेवा समिति के मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे ने दी।


अन्य पोस्ट