राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत गणेश पवार, अमीन हुद्दा, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, प्रतिभा बंजारे, अवधेश प्रजापति, जीवन चतुर्वेदी, खिलेश बंजारे, आलोक मिश्रा, कामना सिंह यादव, दिलीप मरकाम, अनिमेष चंद्राकर, अशोक देवांगन, तिलकराज ध्रुव ने गुरुनानक स्कूल के बाजू स्थित मिल्खा सिंह पार्क में करंज, गुलमोहर, कदम, बदाम, कोनोकार्पस, इस्कोथोडिया, लेग्नोमिथिया प्रजाति के 100 पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बड़े-बड़े उद्योग स्थापना, कालोनी निर्माण आदि के कारण वृक्षों की कटाई हो रही है, जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते हैं उस मात्रा में वृक्ष लग नहीं पा रहा है। जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है। जिससे अधिकांश लोगों की जाने गई है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आसपास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में विगत 2-3 वर्षों से वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिनमें से अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप ले लिए हैं। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है।