राजनांदगांव

विद्युत विभाग के वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, पिता भी घायल
14-Dec-2023 2:01 PM
विद्युत विभाग के वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, पिता भी घायल

पिता-पुत्री खैरागढ़ से लगे अकरजन निवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
खैरागढ़ इलाके में बुधवार सुबह एक सडक़ हादसे में पिता संग मोटर साइकिल में सवार बेटी की मौत हो गई। हादसे में पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विद्युत विभाग के वाहन के चपेट में आने से जख्मी हालत में पिता-पुत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 साल की मासूम ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अकरजन गांव के रहने वाले कुलदीप रसमड़ा फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी 7 साल की बेटी संजना साहू को लेकर रसमड़ा की ओर जा रहा था। मुतेड़ा नवागांव के पास विद्युत विभाग की बोलेरो से उसकी दोपहिया वाहन टकरा गई। जिससे दोनों जख्मी हो गए। घायल हालत में दोनों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया। घायल हालत में उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। जबकि पिता को भी गंभीर चोंट लगी है। बताया जा रहा है कि बालिका के सिर में गहरी चोंट पहुंची थी, जिससे उसकी जान चली गई। पोस्टमार्टम कर बेटी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव में शोक का माहौल है।
 

 


अन्य पोस्ट