राजनांदगांव

बहू की हत्या के आरोप में डेढ़ साल से था जेल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। राजनांदगांव जिला जेल में एक बीमार विचाराधीन बंदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
71 साल के बंदी पर अपनी बहू की हत्या का आरोप था। न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही थी। कल अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गैंदाटोला क्षेत्र के कोलिहालमती के रहने वाले जनकराम सिन्हा पर अपनी बहू की हत्या का आरोप था। वह डेढ़ साल से विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में थे।
बताया जा रहा है कि उम्रदराज होने के चलते वह बीमार हो गया। हत्या के बाद से परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था। जिसके चलते वह जेल में रहते बीमार होने लगा था। बार-बार वह बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होता रहा, लेकिन परिजनों ने उसकी सुध नहीं ली। बुधवार देर शाम को उसने दम तोड़ दिया।
जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि उम्रदराज होने के कारण वह बीमार था। हत्या के आरोप में वह डेढ़ साल से जेल में बंद था। कल अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस बीच परिजनों को जेल प्रशासन ने कैदी के मृत्यु होने की सूचना दे दी है। आज परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा।