राजनांदगांव

15 से तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह
13-Dec-2023 3:25 PM
15 से तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह

राजनांदगांव, 13 दिसंबर। ग्राम कबीर आश्रम सुरगी में आगामी 15 से 17 दिसंबर तक दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक तीन दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन रखा गया है। 
समारोह में परम पूज्य संत गुख्य प्रवक्ता गुरुभूषण साहेब कबीर आश्रम सूरत गुजरात से अपने संत मंडली के साथ पधार रहे हैं। आयोजक में गुरुत्तरण दास, विवेक दास, हेमनाय साहू, बाबूलाल साहू, महंत अविचल दास साहेब कबीर मंदिर ग्राम सुरगी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट