राजनांदगांव

मांगों को याद दिलाने प्रतिनिधि मंडल जाएगा राजधानी
13-Dec-2023 3:23 PM
मांगों को याद दिलाने प्रतिनिधि मंडल जाएगा राजधानी

पेंशनरों ने बैठक लेकर लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिला तहसील एवं नगर अध्यक्ष की संयुक्त बैठक गत् दिनों पेंशनर भवन मेंं संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि डॉ. रमन सिंह ने चुनाव पूर्व पेंशनरो से वादा किया था कि पेंशनरों की लंबित मांगों के बारे में यदि उनकी सरकार बनती है तो अवश्य पूरा करेंगे। अब उनकी सरकार बन चुकी है और वे विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद पेंशनरों का प्रतिनिधि मंडल रायपुर जाकर उन्हें याद दिलाएगा।

बैठक में मुख्य अतिथि दुर्ग जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू व अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डीएन साहू ने की। उन्होंने बताया कि प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी की मृत्यु विगत दिनों हुई है। वे 92 वर्ष के थे। बैठक को प्रांतीय महामंत्री केपी सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एसके सिंह, केबी कुरैशी, हसिना बेगम खान आदि ने भी संबोधित किया। नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे, कोषाध्यक्ष विजय लाल निषाद एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे। बैठक का संचालन जिला महासचिव जीआर देवांगन ने किया। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे ने दी।


अन्य पोस्ट