राजनांदगांव

एसपी कार्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के निर्देश पर रेंज स्तर पर मानव अधिकार जागरूकता के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेंज के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय छग रायपुर के पत्र के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राहुल देव भगत के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर को रेंज स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव कार्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया। राजनांदगांव रेंज के 4 जिलों में से 6 कर्मचारी शामिल हुए। निर्णायक के रूप में हेमप्रकाश नायक, दिलीप सिसोदिया, आकाश कुमार त्रिपाठी, दीपक सिंग ठाकुर, डॉ. शोभा श्रीवास्तव उपस्थित थे। प्रतियोगिता में राजनांदगांव रेंज के जिला राजनांदगांव से संदीप देशमुख विपक्ष, विवेक बर्वे पक्ष, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से गंगा सिंह पक्ष, चंद्रविजय विपक्ष, जिला कबीरधाम से नंदनी ओगरे पक्ष, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी से नेहा साहू पक्ष जिन्होंने मानव अधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने अपना-अपना पक्ष रखा गया।
उपस्थित प्रतिभागियों को संवाद कौशल, तथ्य, ज्ञान, विषय-वस्तु एवं आत्म विश्वास के आधार पर सुना गया, जिसमें मानव अधिकार के विपक्ष में अपना वक्तव्य रखे संदीप देशमुख को अन्य प्रतिभागियों से ज्यादा 109 अंक प्रप्त हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सोनिया उके व निर्णायकगण एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।