राजनांदगांव

होटल, ढाबा व चखना सेंटरों में पुलिस की दबिश
10-Dec-2023 4:15 PM
होटल, ढाबा व चखना सेंटरों में पुलिस की दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
होटल, ढ़ाबा एवं चखना सेंटर में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई अभियान शुरू कर दी है। पुलिस ने आबकारी एक्ट 36-च के तहत 21 कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में होटल, ढाबा एवं चखना सेंटर में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध जिले के थानों में की गई कार्रवाई में थाना कोतवाली में 36-च की 03 कार्रवाई, बसंतपुर में 3 कार्रवाई,  लालबाग में 2 कार्रवाई,  चिखली में  1 कार्रवाई  तथा 34-ए की  2 कार्रवाई, सुरगी में 36-च की 2 कार्रवाई,  तुमड़ीबोड़ में 36-च की 01 कार्रवाई,  डोंगरगढ़ में 36-च की 3 कार्रवाई, छुरिया में 36 च की 01 कार्रवाई,  घुमका में 36 च की 02 कार्रवाई, सोमनी में 36 च की 2 कार्रवाई की गई।  इस तरह जिले में रात के समय होटल, ढाबा, चखना सेंटर में छापा मारकर 36-च आबकारी एक्ट के तहत कुल 21 कार्रवाई की गई।

 


अन्य पोस्ट