राजनांदगांव

घर घुसकर महिला से रेप, शिकायत के बाद आरोपी पकड़ाया
10-Dec-2023 4:13 PM
घर घुसकर महिला से रेप, शिकायत के बाद आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
रात के वक्त महिला को घर में अकेले पाकर उसके दरवाजा खटखटाकर खोलने पर पीडि़ता को धक्का देकर मारपीट करते रेप करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर की रात्रि करीबन 11.30 बजे आरोपी घनश्याम उर्फ पाई ने पीडि़ता के घर का दरवाजा खटखटाने लगा, तब पीडि़ता ने घर का दरवाजा खोली तो आरोपी घनश्याम पीडि़ता का दोनों हाथ पकडक़र उसको घर के अंदर धकेल कर उसके साथ मारपीट करते दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। पीडि़ता के चिल्लाने पर उसके मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला संवेदनशील व गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रात्रि में ही तत्काल आरोपी के पता तलाश पर टीम रवाना किया गया, जो उसके छिपने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी।

मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी घनश्याम चंदेल उर्फ पाई उम्र करीबन 22 साल को पकड़ा  गया। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट