राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ढाबा वार्ड में आयोजित मेला-मड़ई में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि ढाबा में दिलीप षडंगी का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का राज्य है।
यहां की सांस्कृतिक एवं लोक परंपराओं में एक महत्वपूर्ण पक्ष लोक मड़ई का भी है। लोक मड़ई के माध्यम से जनता जहां उत्साहपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ मनोरंजन करते हैं और पारंपरिक मिष्ठान एवं खरीददारी कर अपने एवं अपने परिवार के बीच खुशियां बांटते हैं, ऐसे परंपरा को जीवंत रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के 5 वर्षीय कार्यकाल में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोक कला को जो संरक्षण एवं संवर्धन एवं बढ़ावा मिला। जिसके कारण छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पूरे देश में एक विशेष पहचान मिली। ऐसी संस्कृति को हमें अक्षुण रखना है।
श्री देवांगन ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत होती रहती है। इस दौरान महापौर हेमा सुदेश देशमुख, सचिन टूरहाटे, विनय झा, गणेश पवार, वीरेंद्र चौहान, डॉ. अरुण देवांगन, पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सत्यम सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।