राजनांदगांव

मोहगांव पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को मोहगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते जेल भेजने की कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश मिला था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेयख् अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में थाना मोहगांव से टीम तैयार कर नशे के अवैध कार्य करने वालों पर नजर रखी जा रही थी।
इसी दौरान 8 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति एक ग्रे कलर की मोटर साइकिल में एक भूरे रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गंडई से साल्हेवारा की ओर बिक्री के लिए परिवहन कर रहा है।
सूचना के आधार पर तत्काल टीम तैयार कर थाना मोहगांव के सामने मेन रोड में नाकाबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। मोटर साइकिल में एक व्यक्ति कंधे में भूरे रंग का बैग रखे मिला। पूछताछ करने पर अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह 42 वर्ष निवासी खैरागढ़ का रहने वाला बताया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे के बैग से 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60 हजार रुपए बरामद कर जब्त किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं एक नग मोबाइल फोन को जब्त किया गया। आरोपी पुष्पेन्द्र का उक्त कृत्य धारा 20-बी एनडीपीएस का घटित करना पाए जाने से 8 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।