राजनांदगांव

इंद्रशाह मंडावी को आसिफ अली ने निवास पहुंच दी बधाई
09-Dec-2023 3:38 PM
इंद्रशाह मंडावी को आसिफ अली ने निवास पहुंच दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। इंद्रशाह मंडावी को मोहला-मानपुर विधानसभा के दूसरी बार विधायक बनने पर शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने निवास में पहुंच कर बधाई दी। इस दौरान शिवम गड़पायले, संदीप सोनी, राहुल गजभिये उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट