राजनांदगांव

88 वाहन चालकों से 9 हजार की वसूली
09-Dec-2023 3:37 PM
88 वाहन चालकों से 9 हजार की वसूली

 नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने एमसीपी लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान चलाया। 7 दिसंबर को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 88 प्रकरणों में 88 वाहन चालकों से 9 हजार रुपए समन शुल्क वसूलकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। बताया जा रहा है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें, जिस पर जिले के समस्त थाना व चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है, जिस पर ओपी चिचोला पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 7 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

यातायात राजनांदगांव पुलिस द्वारा बिना नंबर/नंबर प्लेट पर कार्रवाई 2 प्रकरण, बिना लायसेंस, मौके पर कागजात पेश न करने वाले के 2 प्रकरण, तीन सवारी के 02 प्रकरण, रिफले क्टर नहीं लगाने वाले के 2 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 3 प्रकरण में 03 व्यक्ति के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 5 प्रकरण में 5 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्रवाई की गई। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 2 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

थाना सोमनी पुलिस द्वारा 12 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। थाना छुरिया पुलिस द्वारा 40 प्रकरणों में 40 व्यक्तियों, थाना घुमका पुलिस द्वारा 11 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर कुल 88 प्रकरणों में 88 वाहन चालकों से 9 हजार रुपए समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट