राजनांदगांव

बस चालक के विरूद्ध 5 हजार की चालानी
09-Dec-2023 3:36 PM
बस चालक के विरूद्ध  5 हजार की चालानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। बेलगाम वाहन चालकों एवं यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक ने चालानी कार्रवाई अभियान चलाया। वहीं बेलगाम बस चालक के विरूद्ध पुलिस ने 5 हजार रुपए का चालान काटा। पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर से मनमानी करने वाले बस परिचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को केसीजी जिले के पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सडक़ों पर मोना कंपनी बस चालक/ परिचालकों की मनमानी चरम पर थी। मनमानी करते कहीं भी बस खड़ी कर यात्री भरने और उतारने, लेट-लतीफी के चक्कर में सवारियों और रोड में चल रहे दूसरे वाहनों की परवाह किए बगैर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने से तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर मोना बस पर तत्काल 5000 की चालानी कार्रवाई किया गया। इस प्रकार की मनमानी और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक समस्या को दूर करने आवश्यक चर्चा एवं उपाय भी किया जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट