राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। घर के बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लीटर सीजी फाईन व्हीस्की शराब जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब, जुआ, सट्टा की रोकथाम अभियान के तहत 6 दिसंबर को थाना लालबाग स्टाफ व पेट्रोलिंग पार्टी के ग्राम बांकल की ओर रवाना किया गया था। ग्राम बांकल निवासी भागीरथी निषाद 35 साल जो अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी भागीरथी निषाद को पकडक़र उसके कब्जे में रखे एक सफेद रंग की बोरी 20 बॉटल सीजी फाईन व्हीस्की शराब कुल 15 लीटर शराब कीमती 8000 रुपए व शराब बिक्री रकम 480 रुपए मिला। आरोपी को पूछताछ करने पर शराब बिक्री कर अवैध धन अर्जित करना बताया गया। उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।