राजनांदगांव

तीन दिवसीय मोहारा पुन्नी मेला ऐतिहासिक रहा
30-Nov-2023 3:16 PM
तीन दिवसीय मोहारा पुन्नी  मेला ऐतिहासिक रहा

राजनांदगांव, 30 नवंबर। शिवनाथ नदी तट मोहारा मेला स्थल में प्रतिवर्षानुसार कार्तिक पूर्णिमा के समय आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पुन्नी मेला का समापन 28 नवंबर को हो गया। इस वर्ष आयोजित मेला ने अपनी भव्यता और विशालता के कारण इसे ऐतिहासिक बना दिया है। 

श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन एवं सचिव अमलेंदु हाजरा ने बताया कि तीन दिवसीय मेला की स्वीकृति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबत कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था।  मेले के प्रथम दिन 26 नवंबर को समिति द्वारा भोलेश्वर महादेव शिवालय में रुद्र अभिषेक एवं महापूजन का आयोजन किया गया। 27 को सुप्रसिद्ध कलाकार दीपक खडंगी ने अपने जस गीतों द्वारा अतिथियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया।  28 को दोपहर से वर्षा शुरू हो जाने के कारण रात्रि में कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा सका।
 


अन्य पोस्ट