राजनांदगांव

मतगणना कार्य त्रुटिरहित करें
30-Nov-2023 3:15 PM
मतगणना कार्य त्रुटिरहित करें

अफसरों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार मतगणना कार्य को सुचारू रूप संपन्न कराने  लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतगणना हेतु सेंट्रल टेबल आईटी सेक्शन डाक मतपत्र तथा मतगणना उपरांत सिंलिंग कार्य के प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 3 दिसम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गंज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में की जाएगी। मतगणना स्थल में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। 

उन्होंने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य विशेष रूप से प्राथमिकता देते हुए करें। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य को त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते पूरी गंभीरता एवं विशेष सावधानी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। 

उन्होंने कहा कि मतगणना उपरांत सिंलिंग का कार्य किया जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है, इसे गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने मतगणना कार्य के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों के सभी जिज्ञासाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लेने को कहा। जिससे प्रशिक्षण के पश्चात किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।

मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा एवं दीपक ठाकुर ने गणना कार्य में लगे अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षकों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के पश्चात सिंलिंग प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  खेमलाल वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगांव अश्वन कुमार सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित एवं मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट