राजनांदगांव

धारदार हथियार से हमला, गिरफ्तार
30-Nov-2023 3:13 PM
धारदार हथियार से हमला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
पुरानी रंजिश लेकर धारदार हथियार से हमला करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। सुरगी पुलिस ने आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थी गणेश यादव 32 वर्ष निवासी ग्राम हल्दी अपने छोटे भाई मोहन यादव के साथ गांव के हाई स्कूल गेट के पास बैठे थे, तभी आरोपी अजय निषाद प्रार्थी के पास आकर पुरानी रंजिश पर से मां-बहन की अश्लील व गंदी-गंदी गालियां देकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते अपने पास रखे धारदार फरसानुमा हथियार से प्रार्थी गणेश यादव के ऊपर हमला किया।

प्रार्थी द्वारा स्वयं के बचाव करते बांया हाथ के हथेली, अंगूठा एवं दाहिने आंख के ऊपर तथा प्रार्थी के छोटे भाई मोहन यादव को बीच बचाव करते समय नाक, होंठ और गर्दन के पास चोट आई है। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी अजय निषाद के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामला गंभीर होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल के नेतृत्व  चौकी सुरगी पुलिस द्वारा आरोपी अजय निषाद की सरगर्मी से पता तलाश कर 28 नवंबर की शाम को आरोपी घर में होने की सूचना मिलने पर आरोपी को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया। 

पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब धारदार हथियार जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी अजय निषाद आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति है इसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के भी प्रकरण दर्ज है।


अन्य पोस्ट