राजनांदगांव

रुद्र महायज्ञ व शिवमहापुराण कथा की तैयारी
30-Nov-2023 3:12 PM
रुद्र महायज्ञ व शिवमहापुराण कथा की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
ग्राम गठुला-भेंड़ीकला के नजदीक ग्राम भाठागांव स्थित स्वयं भू लिंगेश्वर धाम में आगामी दिनों रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में रुद्र महायज्ञ हेतु यज्ञशाला निर्माण व श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन स्थल का भूमिपूजन कार्यक्रम 1 दिसंबर को आयोजित है। इस दिव्य समारोह में प्रधानाचार्य पं.  रामप्रसाद शास्त्री पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य का पावन सानिध्य बना रहेगा।

स्वयं-भू लिंगेश्वर धाम भाठागांव के वितरागी पुजारी विजेंद्र व आयोजन समिति के लोगो ने बताया कि इन महान विभूतियों के सान्निध्य में होने वाले उक्त रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा में यजमान बनने आयोजन समिति से संपर्क किया जा सकता हैं।

समिति के नरोत्तम साहू व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगामी दिनों भाठागांव में होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा के भव्य आयोजन हेतु लोगों से तन मन धन से सहयोग करते उक्त धार्मिक आयोजन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट