राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सडक़ पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नो-पार्किंग जगह में खड़े बस, कार आदि वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं आमजन की आवागमन सुविधा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दल बल के साथ जिला मुख्यालय खैरागढ़ में सडक़ पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। खैरागढ़ के ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बस स्टैंड, आम्बेडकर चौक, जयस्तंभ चौक, दाउ चौरा, इतवारी बाजार आदि प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।
आंबेडकर चौक के पास स्थित पंजाब बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने ग्राहकों के बेतरतीब खड़े मोटर साइकिल की पार्किंग व्यवस्था के लिए बैंक मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दाउ चौरा चौक पर आम पब्लिक को आने-जाने में असुविधा होने को देखते नो-पार्किंग स्थान में बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए बसों और आटो चालकों पर कार्रवाई करने थाना प्रभारी खैरागढ़ को निर्देश दिया गया। निरीक्षण दौरान मौके पर नो पार्किंग स्थान पर खड़ी बस, कार और ऑटो चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिला केसीजी के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों में चौक चौराहे बाजार में आमजन की आने जाने एवं स्कूल एकॉलेज के बच्चों के आवागमन को ध्यान रखते सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं ट्रैफिक व्यवस्था हेतु आवश्यक उपाय करने निर्देश दिया गया साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एमोडिफाइड सायलेंसर, प्रेसर हॉर्न आदि वाहनों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दौरान एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डेए डीएसपी प्रदीप येरेवार, प्रतिभा लहरे, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, टीआई गंडई शिव शंकर गेंदले, टीआई छुईखदान जितेन्द्र बंजारे, टीआई ठेलकाडीह आलोक साहू, उप निरीक्षक सक्ती सिंह, मोरध्वज देशमुख आदि उपस्थित रहे।