राजनांदगांव

समिति प्रबंधक को हटाने किसानों का चक्काजाम
30-Nov-2023 2:05 PM
समिति प्रबंधक को हटाने किसानों का चक्काजाम

गैंदाटोला के जोशीलमती का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
जिले के गैंदाटोला इलाके के जोशीलमती में अपने उपज बेचने पहुंचे सैकड़ों किसानों ने समिति प्रबंधक के रवैये को लेकर चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

किसानों का आरोप है कि प्रबंधक का आचरण और असहयोगात्मक रूख के कारण चक्काजाम किया गया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने तत्काल प्रबंधक को हटाने की मांग की है।  मिली जानकारी के मुताबिक जोशीलमती सोसायटी में पिछले कुछ दिनों से धान बेचने वाले किसानों को  अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था। 

समिति प्रबंधक को कई दफे व्यवस्था को दुरूस्थ करने की मांग की जा रही थी। किसान टोकन लेने के बाद भी उपज बेचने के लिए चक्कर काट रहे थे। टोकन लेने वाले किसानों को निर्धारित समय पर धान बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। समिति प्रबंधक  किसानों के शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे थे। इससे नाराज होकर आज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर से हडक़ंप मच गया। इसके बाद डोंगरगांव एसडीएम मौके पर पहुंचे। इधर, पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया। इस संबंध में डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि थाना प्रभारी समेत अन्य जवान मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन किसानों से बात कर रहा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी रहा। 
 


अन्य पोस्ट