राजनांदगांव

मौन जुलूस
29-Nov-2023 4:03 PM
मौन जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
शहर के लोगों ने मंगलवार शाम को मोमबत्ती लेकर गंज लाइन से जयस्तंभ चौक तक मौन जुलूस निकाला। जुलूस में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ ही समाज के लोग शामिल हुए। 

अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर से लापता था और उसकी लाश 4 नवंबर को फरहद चौक के पास चौक से थोड़ी दूर पर मिली। शव को देखकर जहां परिवार वालों और अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की। वहीं पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानकर अपनी जांच शुरू की। एक माह बीत जाने के बाद भी अंश के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस की जांच अभी भी जारी है। 
 


अन्य पोस्ट