राजनांदगांव

मतपत्र को स्ट्रॉग रूम में रखने की मांग
29-Nov-2023 4:01 PM
मतपत्र को स्ट्रॉग रूम में रखने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
डाक मतपत्र की पेटियों  की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पेटियों को स्ट्रॉग रूम में संधारित कराने की मांग पर भाजपा प्रत्याशियों और नेताओं ने मंगलवार को कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी व जरूरी सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों एवं 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की पेटियों को प्रत्येक मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किया गया है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्यभर से शिकायत प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही लगी रहती है। इस कारण इन मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका है। कांग्रेस के पक्ष में कुछ अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मत पत्रों में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है। इस स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षाकर्मी की संख्या बढ़ाने व सीसी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मंडल ने इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित करने की मांग की है।  इस दौरान भरत वर्मा, विनोद खांडेकर, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच.लाल समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट