राजनांदगांव

डॉ. केबी गाजी का निधन
29-Nov-2023 3:57 PM
डॉ. केबी गाजी का निधन

राजनांदगांव, 29 नवंबर। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी एचबी गाजी के पिता हॉजी डॉ. केबी गाजी का 95 वर्ष की अवस्था में हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। वे लंबे समय से पेंशनर एसोसिएशन छग के अध्यक्ष रहे। वे सुप्रसिद्ध पशु चिकित्सा अधिकारी होने के साथ ही अच्छे लेखक एवं शायर भी थे। सेवानिवृत्त के बाद वे समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न वर्ग के नागरिक, समाजप्रमुख एवं पेंशनर शामिल हुए। स्थानीय मठपारा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें खाके सुपुर्द किया गया। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।


अन्य पोस्ट