राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संपन्न हुए अंडर-19 कुचबेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी विकल्प तिवारी ने बल्ले और गेंद से शानदार दोहरा प्रदर्शन किया।
राजनांदगांव के रहने वाले विकल्प तिवारी ने हरफनमौला अंदाज में खेल का प्रदर्शन करते 147 रन की शानदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में विकल्प तिवारी ने 5 विकेट झटके। हैदाराबाद के खिलाफ दोहरा प्रदर्शन करते इस मैच में विकल्प तिवारी ने खेलप्रेमियों का बेहतरीन तरीके से मनोरंजन किया। सोमवार को खेल के आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया। इसमें छत्तीसगढ़ टीम में शामिल राजनांदगांव के आलराउंडर विकल्प तिवारी ने करिश्माई प्रदर्शन किया। इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद छत्तीसगढक़ी पहली पारी में 147 रन भी बनाया। इतना ही नहीं दूसरी पारी में भी इन्होंने हैदराबाद के 2 विकेट चटकाकर मैच ड्रॉ करा दिया। 24 नवंबर से शुरू हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 152.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 496 रन बनाए। इसमें गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 5 तथा भरत गोंडवानी ने 3 विकेट प्राप्त किया।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे छत्तीसगढ़ ने चौथे दिन की समाप्ति तक 10 विकेट पर 353 रन बनाया। इसमें विकल्प तिवारी ने 147 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद अंडर-19 टीम ने दूसरी पारी में 58.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इस दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के विकल्प तिारी ने 2 तथा साहिल रजत ने 2 विकेट प्राप्त किए।