राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 नवंबर। आरसीए और नायडू क्रिकेट एकेडमी के मध्य भिलाई के नंदनी अहिवारा एयरपोर्ट के पास 25-25 ओवर अंडर-14 का मैच हाफ मैड भिलाई में खेला गया। टॉस जीतकर आरसीए लिटिल मास्टर आरध्य राठौर ने पहला बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर जोड़ी में सरफराज अहमद एवं नोबल चतुर्वेदी ओपनिंग जोड़ी में मैदान में गए। पहला विकेट आरसीए का जल्दी गिर गया। 10 रन के योग पर नोबल चतुर्वेदी ने 0 रन बनाया। क्रमश: आरध्य राठौर 32 रन, मोहित शर्मा 14 रन, खिलेश सोनकर ने शानदार बल्लेबाजी करते ह10 बाऊंड्री चौका लगाया और 50 रन बनाया। पूरी टीम 24.2 ओवर खेलकर 194 रन बनाकर आल आउट हो गई। भिलाई की ओर से एक्स्ट्रा 65 रन दिए।
भिलाई की ओर सक गेंदबाजी करते मयंक यादव 2 विकेट, सागर 3 विकेट, प्रतीक सिंह ठाकुर 2 विकेट, भावेश 2 विकेट। लक्ष्य का पीछा करते भिलाई नायडू क्रिकेट एकेडमी के ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाज राजवीर सिंह के और ईशान चौधरी के ठोस शुरूआत करते 130 रन बनाये। ईशान चौधरी 52 रन बनाए एवं राजवीर सिंह ने 31 रन बनाए। दोनो रिटायर हेड हुए। सात ओवर में भिलाई क्रिकेट को 70 रन की जरूरत थी। राजनांदगांव की टीम 57 रन अतिरिक्त दी। आरसीए के गेंदबाज राष्ट्रपाल, आयान खान, खिलेश सोनकर कसी हुई गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण किया।
25 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाये। इस प्रकार आरसीए ने 24 रन से भिलाई नायडू क्रिकेट एकेडमी को हराया। मैच के अंपायर अभय दिव्यांशु स्कोरर शशांक थे।