राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। राजनांदगांव में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित सीनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के मैचेस प्रारंभ हो गए। 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुषों की प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ टीम सहित 11 टीमें भाग ले रही है।
यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जा रही है। सोमवार सुबह खेले गए मेचेस में तेलंगाना ने जम्मू-कश्मीर को, कर्नाटक ने गुजरात को, महाराष्ट्र ने बिहार को, तमिलनाडु ने मेजबान छत्तीसगढ़ को पंजाब ने मणिपुर को परास्त किया। शाम को खेले गये मैचेस में तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को, पंजाब ने गुजरात को, तेलंगाना ने छत्तीसगढ़ को, कर्नाटक ने मणिपुर को परास्त किया।
उक्ताशय की जानकारी देते छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुनिल गोलछा ने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता पहले चरण में 23 से 25 नवंबर तक महिलाओं की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । इन खिलाडिय़ों के रूकने की व्यवस्था दिग्विजय स्टेडियम एवं साई हॉस्टल एवं कुछ टीमें विभिन्न हॉटेल्स में कई गई थी। इस प्रतियोगिता में लगभग 120 महिला एवं 150 पुरूष खिलाडिय़ों तथा आफिसियल्स के भाग ले रहे हैं। राजनांदगांव में व्हीलचेयर बास्केटबॉल की पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। इसके पूर्व भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर राजनांदगांव में आयोजित किया गया था।
इस प्रतियोगिता हेतु व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव लुईस जार्ज, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक वरूण एहलावत, सुवर्णा लिमये सहित अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी भाग ले रहें हैं। सीनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुनिल गोलछा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से भारतीय महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का चयन भी किया गया है। भारतीय महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी राजनांदगांव में आयोजित होगा।
श्री गोलछा ने बताया कि यह प्रतियोगिता व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन के स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित की जा रही है।